Kanwad Yatra: सावन का महीना आते ही शिव भक्तों का उत्साह चरम पर पहुंच जाता है। हर साल लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिव मंदिरों में चढ़ाने के लिए कांवड़ यात्रा (Kanwad Yatra) पर निकलते हैं। इस बार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर से एक कांवड यात्रा बुलडोजर बाबा के नाम से भी निकली हैं। जिसमें कांवड़ियों ने जेसीबी (JCB) पर योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाई हैं।
इस यात्रा की खास बात यह है कि भक्त आशु और उनके साथियों ने इस कांवड़ को योगी आदित्यनाथ के नाम से निकाला हैं। आशु ने बताया, यह कांवड़ मंसूरपुर से आई हैं। हम बाबा (योगी आदित्यनाथ) के काम से खुश हैं इसलिए यह कांवड़ ले जा रहे हैं। उन्होंने यूपी में अच्छा माहौल बनाया हैं। इसलिए हम उनके नाम पर यह कांवड़ ले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में धार्मिक यात्राएं बहुत सुविधाजनक और सुरक्षित हो गई हैं। योगी के काम करने वाली जगह में कानून व्यवस्था काफी सुधार हैं और कांवड़ यात्रियों को सरकार की तरफ से पूरी मदद मिलती हैं। और उन्होंने आगे बताया कि यात्रा के दौरान रास्ते में साफ-सफाई, मेडिकल सुविधा, पुलिस सुरक्षा और ठहरने की अच्छी व्यवस्था देखने को मिलती है, जो पहले नहीं थी।
आशु ने बताया कि जब उन्होंने योगी आदित्यनाथ के नाम पर कांवड़ ले जाने की बात लोगों से कही तो लोग काफी खुश हुए। लोग हमसे इसके बारे में पूछ रहे हैं और हमारे साथ जुड़ रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात हैं कि हम एक सकारात्मक संदेश लेकर यात्रा कर रहे हैं। यह कांवड़ यात्रा सिर्फ भक्ति का प्रतीक नहीं, बल्कि एक सकारात्मक सोच का भी संदेश दे रही हैं। यह यात्रा उन सभी लोगों के लिए मिसाल बन रही है जो धर्म और समाज के बीच एक अच्छा तालमेल बनाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ेः सावन का सयोंग, भगवान शिव की आराधना और जल चढ़ाने से मिलता हैं आर्शीवाद
यह स्पेशल कांवड़ अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। कई लोग इस अनूखी पहल से खुश हो रहें हैं और इसे एक नई सोच के साथ की गई आस्था की अभिव्यक्ति मान रहे हैं। यह कांवड़ यात्रा न केवल भगवान शिव के प्रति श्रद्धा को दर्शाती हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश का बदलता रुप और नेताओं की अच्छी छावी को भी दिखाती हैं। आशु जैसे श्रद्धालु समाज को यह संदेश दे रहे हैं कि धर्म के साथ-साथ यदि सरकार भी मजबूत हो तो श्रद्धालु निडार होकर अपना काम कर सकते हैं।