News India 24x7
  • होम
  • उत्तराखंड
  • यूट्यूब से सीखा संगीत, अब पर्यटकों के बीच हुईं लोकप्रिय; दिलचस्प है दो बहनों की कहानी

यूट्यूब से सीखा संगीत, अब पर्यटकों के बीच हुईं लोकप्रिय; दिलचस्प है दो बहनों की कहानी

Uttarakhand News
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2025 21:43:42 IST

Uttarakhand News: समाज में कई ऐसे प्रतिभाशाली लोग मिल जाएंगे, जो दिखते तो साधारण हैं, लेकिन उनमें प्रतिभा की भरमार होती है। उत्तराखंड के देहरादून में ऐसी ही दो प्रतिभाशाली बहनें हैं जिनकी आवाज लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

चाय की दुकान चलाती हैं दोनों बहनें

दरअसल, रिया और ऋषिका नाम की दो बहनें देहरादून के ऊपरी पहाड़ों में अपनी मां के साथ एक छोटी सी चाय की दुकान चलाती हैं। ये दुकान न सिर्फ स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए एक ठिकाना है,बल्कि अब इन बहनों की मधुर आवाज की वजह से भी मशहूर हो रही है। इन बहनों की खास बात यह है कि इन्होंने कभी संगीत की औपचारिक शिक्षा नहीं ली, लेकिन उनकी आवाज में जादू है। कोरियन पॉप सॉन्ग्स से लेकर जापानी मेलोडी और इंग्लिश गाने तक,ये बहनें हर भाषा के गाने इतनी आसानी और खूबसूरती से गाती हैं कि सुनने वाले दंग रह जाते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘वक्फ बचाओ’ रैली के दौरान बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, ड्रोन के टकराने से मचा हड़कंप

अपनी प्रतिभा के बारे में बात करते हुए रिया कहती हैं, “हमें गाना गाने का बहुत शौक है। हम यूट्यूब पर गाने सुनते हैं और फिर वही गाने की कोशिश करते हैं। हमें नहीं पता था कि लोग इतना पसंद करेंगे। अब तो लोग दुकान पर चाय के साथ-साथ हमारा गाना सुनने भी आते हैं। हमारी मम्मी ने हमेशा सपोर्ट किया है। वो कहती हैं कि मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।”

बता दें, छोटी सी दुकान ही परिवार का सहारा है। दिनभर मेहनत के बाद, रिया और ऋषिका की गायकी इस दुकान को एक खास पहचान दे रही है। पर्यटक न सिर्फ चाय की चुस्की लेने, बल्कि इन बहनों की मधुर आवाज (Uttarakhand News) सुनने के लिए भी यहां रुकते हैं। अब लोग इनकी प्रतिभा की जमकर तारीफ कर रहे हैं।