News India 24x7
  • होम
  • उत्तराखंड
  • जानिए कहां है धरती पर स्वर्ग से सजी फूलों की दुनिया Valley of Flowers

जानिए कहां है धरती पर स्वर्ग से सजी फूलों की दुनिया Valley of Flowers

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2025 11:07:23 IST

Noida News : फूल प्रकृति के सबसे खूबसूरत उपहारों में से एक है। अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए हर कोई फूल लगाते है। अगर हम आपसे कहें कि धरती पर आपको फूलों की दुनिया देखने को मिलेगी तो चौंकिएगा नहीं। जी हां उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित वैली ऑफ फ्लावर्स (Valley of Flowers ) में आपको ऐसे फूल देखने को मिलेंगे जो आपने कभी नहीं देखे होंगे। आइये जानते है कि आप यहां पहुंचेंगे कैसे।

दरअसल, वैली ऑफ फ्लावर्स में जाकर आपको जन्नत जैसा लगने वाला है। यहां पहुंचने के लिए आपको एक ट्रैक करना होता है। जो दुनिया के सबसे खूबसूरत ट्रेक में से एक है। हर साल इस घाटी को देखने के लिए लाखों लोग पहुंचते है। 1 जून से 30 अक्टूबर तक कभी भी जा सकते है। लेकिन जुलाई से अगस्त तक का समय सबसे सुंदर होता है। इस समय हल्की बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो जाता है।

News India 24x7

 500 से ज्यादा प्रकार के फूल

वैली ऑफ फ्लावर्स वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में भी शामिल है। यहां आपको 500 से ज्यादा प्रकार के फूल देखने को मिलेंगे। कुछ ऐसी प्रजातियां है जो सिर्फ इसी घाटी में देखने को मिलेगी। उत्तराखंड का राज्य फूल ब्रह्म कमल सिर्फ यहीं देखने को मिलेगा।

News India 24x7

ऋषिकेश से इतनी दूर पर है

आपको बता दें कि दिल्ली से वैली ऑफ फ्लावर्स जाने के लिए आपको   12 घंटे तक लग सफर तय करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले ऋषिकेश से जाना होगा। उसके आगे जोशीमठ के पास का गोविंदघाट सबसे नजदीकी क्षेत्र है, जो लगभग 17 किमी दूर है। यह दूरी ट्रैकिंग द्वारा तय की जा सकती है।

News India 24x7

200 रुपए का टिकट खरीद जाएं

फूलों की दुनिया को देखने के लिए आपको गगरिया से परमिट लेना पड़ता है। करीब 3 दिनों के लिए यह परमिट वैलिड होता है और इसका मतलब आप तीन दिन यहां घूम सकते हैं। फूलों की घाटी में जाने के लिए दो तरीके के टिकट होते हैं।  भारतीय नागरिकों के लिए 200 रुपए और विदेशी नागरिकों के लिए 800 का टिकट है। तो इंतजार किस बात का है, आज ही यहां जाने के लिए प्लान करना शुरू कर दें।

News India 24x7