क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक...इन महिला क्रिकेटरों के नाम है ये बड़ा रिकार्ड
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में स्मृति मंधाना ने 112 रनों की शानदार पारी खेल भारत को 97 रन से जीत दिलाया.इस मैच में वो पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है.
इंग्लैंड की हीथर नाइट महिला क्रिकेट की पहली खिलाड़ी बनीं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए है.
इंग्लैंड की ही टैमी ब्यूमोंट ने भी तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक भी लगाया है.
साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाली तीसरी महिला क्रिकेटर बनी थीं.
ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने भी टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगाकर चौथी महिला खिलाड़ी के रूप में अपने नाम यह उपलब्धि हासिल की.