: Undefined array key "HTTP_ORIGIN" in on line
: Undefined array key "HTTP_ORIGIN" in on line
: Undefined array key "HTTP_ORIGIN" in on line
: Undefined array key "HTTP_ORIGIN" in on line
: Undefined array key "HTTP_ORIGIN" in on line
Jul 12, 2025
Gautam Jha
रात को सोने से पहले क्यों खाना हरी इलायची
रात को खाने के बाद इलायची चबाने से पाचन क्रिया बेहतर होती है और नींद अच्छी आती है.
इलायची चबाने से मुंह की दुर्गंध कम होती है और रात को ताजगी का अहसास होता है.
इलायची में मौजूद कुछ यौगिक नर्वस सिस्टम को शांत करती है, जिससे गहरी और बेहतर नींद आ सकती है.
अगर आपको सर्दी, खांसी या गले में कफ की समस्या है, तो इलायची श्लेष्म को कम करने और श्वसन तंत्र को साफ करने में मदद करती है
इलायची थर्मोजेनिक होती है, जो मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करती है.
रात को इसका सेवन शरीर को डिटॉक्स करने में सहायता दे सकता है.