IIM–Calcutta Rape Case: पश्चिम बंगाल में छात्रा के साथ कथित रेप मामले में एक नया मोड़ आ गया है। मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने बेटी के साथ रेप नहीं होने का दावा किया है। उनका कहना है कि बेटी के साथ रेप नहीं हुआ, बल्कि वह ऑटो रिक्शा से गिरकर घायल हो गई थी। शनिवार को पीड़िता के पिता ने मीडिया से कहा कि उनके पास शुक्रवार रात लगभग 9: 34 पर फोन आया था। जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी ऑटो से गिरकर बेहोश हो गई है। फोन पर उन्हें बताया गया कि पीड़िता को SSKM अस्पातल में न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती करवाया गया है।
पीड़िता के पिता ने कहा, मेरी बेटी ने बताया है कि उसके साथ रेप नहीं हुआ है। वहीं पिता ने कहा, पुलिस ने बताया है कि उन्होंने किसी के खिलाफ केस (IIM–Calcutta Rape Case) दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मेरी बेटी ने बताया कि पुलिस ने मेडिकल एग्जाम के दौरान कुछ कहने के लिए दबाव डाला था। हालांकि पीड़िता ने कुछ नहीं कहा।
पीड़िता के पिता के मुताबिक, ‘मैंने अपनी बेटी से बात की। उसने कहा कि उसको किसी ने प्रताड़ित नहीं किया है। मेरी बेटी अब सामान्य है।’ पीड़िता के पिता का कहना है कि जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है उसके साथ मेरी बेटी का कोई लेना-देना नहीं है। मैं ज्यादा देर बेटी से बात नहीं कर पाया। फिलहाल वह सो रही है। पिता ने बेटी के जागने के बाद उससे फिर से बात करने की बात कही है। साथ ही पिता ने कहा कि थाने में उनकी बेटी से शिकायत में कुछ लिखने के लिए कहा गया था।
यह भी पढ़ें: अब और कितने बिहारी चढ़ेंगे हत्याओं की भेंट? चिराग पासवान की पोस्ट से मचा सियासी हड़कंप
जब पिता से उनकी बेटी के सदमें के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘मेरी बेटी एकदम ठीक है।’ बता दें, छात्रा ने हरिदेवपुर थाने में दर्ज करवाई गई शिकायत में दावा किया गया था कि हॉस्टल में काउंसलिंग के दौरान उसके ड्रिंग में नशीली दवाई मिला दी गई थी। जिसके बाद उसके साथ रेप किया गया। वहीं अलीपुर कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी (IIM–Calcutta Rape Case) को 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। दूसरी तरफ आरोपी के वकील ने कोर्ट में दावा किया कि कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके जोका में स्थित IIM-C एक सुरक्षित स्थान है, जहां प्रवेश प्रतिबंधित है।
यह भी देखें: CM Yogi On Changur Baba:र्मांतरण पर CM Yogi का सीधा वार, Chhangur Baba का जिक्र कर दी चेतावनी |