Kolkata Rape Case: कोलकाता गैंगरेप मामले में टीएमसी नेताओं की ओर से विवादित बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पश्चिम बंगाल सरकार में सिंचाई मंत्री मानस भूनिया ने भी ऐसा ही बयान दिया जिस पर बीजेपी ने हमला बोला है। बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने टीएमसी नेता का वीडियो शेयर किया है। जिसमें ममता के मंत्री कहते हैं,जब भी कोई छोटी घटना भी घटती है तो वो कहने लगते हैं, गया, गया गया रे।
यही नहीं, वीडियो में मानस भूनिया कहते हैं, घटनाएं सबके परिवार में होती हैं। कोई पति तकिए से पत्नी का मुंह दबाकर हत्या कर देता है। पत्नी अपने प्रेमी के साथ घूमने जाती है और पति को खाई में गिरा देती है। यह सब समाज का संकट है। वहीं अब इस वीडियो पर अमित मालवीय ने कहा, कोलकाता में 24 साल की लड़की के साथ जो हुआ, पूरा देश उससे दुखी है, लेकिन TMC के नेता रेप (Kolkata Rape Case) को सामान्य बताने में लगे हुए हैं। वो केवल अपनी बॉस ममता बनर्जी का ध्यान खींचना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, पहले TMC के मदन मित्रा ने पीड़िता के भाग्य को कोसा। इसके बाद सांसद कल्याण बनर्जी ने कह दिया कि जब दोस्त ही दोस्त का रेप करते हैं तो पुलिस क्या कर सकती है। अब राज्य के सिंचाई मंत्री रेप को छोटी घटना बता रहे हैं। वो पार्टी कार्यकर्ताओं से इसे नजरअंदाज करके आगे बढ़ने को कह रहे हैं। ममता बनर्जी भी उनको मौन समर्थन दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष यात्रियों का क्यों होता है दुनिया का सबसे महंगा बीमा, पॉलिसी में क्या-क्या होता है कवर?
अमित मालवीय ने कहा, एक युवती को अपने जुनून की सजा भुगतनी पड़ी। उसके साथ TMC के छात्र नेता ने रेप (Kolkata Rape Case) किया। ममता बनर्जी के नेता सिर्फ इसका मजाक बना रहे हैं। यह सबसे बड़ी क्रूरता है। वहीं, बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, राज्य के सिंचाई मंत्री गैंगरेप को छोटी घटना बता रहे हैं। उनका यह बयान TMC को बेनकाब करता है। इससे हमारी माताओं और बहनों के बारे में उनकी सोच पता चलती है।
यह भी देखें: जनरल Upendra Dwivedi का भूटान दौरा, चीन के चेहरे पर तनाव की लकीरें
हालांकि, बीजेपी के हमले के बाद मंत्री भूनिया ने भी अपना बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कस्बा की घटना की कड़ी निंदा करती है। मैं भी इस तरह की घटना की निंदा करता हूं। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है और आरोपियों को पकड़ लिया गया है। मेरा बयान कस्बा की घटना को लेकर नहीं था। मेरी बातों का गलत मतलब निकालकर मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।