Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की शादी को लेकर काफी लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे, जिसके बाद आखिरकार उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी रचा ही ली. दावा किया जा रहा है कि महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट के वकील और बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में शादी की है.जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

निजी जीवन में भी चर्चा में रहीं महुआ

एक रिपोर्ट के मुताबिक महुआ मोइत्रा और पिनाकी गुपचुप तरीके से जर्मनी में शादी के बंधन में बंध गए हैं. वहीं तृणमूल कांग्रेस की तरफ से अभी तक इस मामले पर किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.वहीं इससे पहले महुआ की डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रॉर्सन के साथ शादी हुई थी, लेकिन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और तलाक हो गया.ऐसा नहीं है कि महुआ पहली बार चर्चा में आई हैं, बल्कि वो इससे पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं.

कृष्णा नगर सीट से हैं सांसद

बता दें कि बतौर सांसद महुआ मोइत्रा का यह दूसरा कार्यकाल चल रहा है. वो 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की कृष्णा नगर सीट से चुनाव लड़ीं थीं. इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कल्याण चौबे को हराया था. दूसरी बार भी महुआ मोइत्रा इसी सीट पर चुनाव लड़ीं थीं. इस बार उन्होंने बीजेपी की प्रत्याशी अमृता रॉय को हराया था.

पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप

महुआ मोइत्रा का पहला कार्यकाल काफी विवादित रहा है. उन पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगा था. जिसमें महुआ कैश फॉर क्वैरी मामले में फंस गई थीं. जिसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी, हालांकि महुआ ने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी थी. इसके अलावा महुआ पर अपने दोस्त हीरानंदानी को संसद की लॉगइन आईडी और पासवर्ड शेयर करने का भी आरोप लगा था.

अगर बीजू जनता दल के नेता पिनाकी मिश्रा की बात करें तो वो पुरी से सांसद रह चुके हैं.इसके अलावा वो नवीन पटनायक के करीबी नेताओं में भी गिने जाते हैं. लोकसभा के डेटा के मुताबिक पिनाकी की पहली शादी संगीता मिश्रा से हुई थी. दोनों ने यह शादी 16 जनवरी 1984 को की थी. इन दोनों के दो बच्चे भी हैं, लेकिन अब पिनाकी महुआ के साथ रिश्ते में आ गए हैं.