News India 24x7
  • होम
  • दुनिया
  • 86 साल के बूढ़े खामेनेई ने आमने आकर फिर दी ट्रंप को चेतावनी, कांपती आवाज में बोले- कसकर तमाचा मारा

86 साल के बूढ़े खामेनेई ने आमने आकर फिर दी ट्रंप को चेतावनी, कांपती आवाज में बोले- कसकर तमाचा मारा

iran-israel
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2025 10:19:15 IST

Ayatollah Khamenei: ईरान के सर्वोच्च लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने गुरुवार को एक रेकॉर्डेड वीडियो जारी किया, जिसमें वो ईरान और इजरायल को कड़ी चेतावनी दे रहे हैं। ईरान-इजरायल जंग के बाद यह उनकी पहली सार्वजानिक उपस्थिति रही।

फिर दी धमकी

वीडियो में ख़ामेनेई कतर के अल उदेद एयर बेस पर ईरान के हमले को अमेरिका के चेहरे पर करारा तमाचा बता रहे हैं। उन्होंने भविष्य में भी हमलों की धमकी दी है। अपने नेता को सामने देखकर ईरान के लोगों में भी जोश आ गया। खामेनेई ने दावा किया कि अमेरिका ने इस युद्ध में सिर्फ़ इजरायल को बचाने के लिए हस्तक्षेप किया था लेकिन उसे कुछ हासिल नहीं हुआ। उन्होंने कतर में अमेरिकी बेस पर हमले को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ईरान इस क्षेत्र में मौजूद महत्वपूर्ण अमेरिकी ठिकानों तक पहुंच सकता है।

छुपे हुए थे खामेनेई

आपको बता दें कि 13 जून को इजरायल के हमले के बाद से ही ख़ामेनेई गुप्त स्थान पर छुपे हुए थे। उनकी अनुपस्थिति से इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि वो स्वस्थ नहीं हैं। अब सामने आकर उन्होंने सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं।उन्होंने वीडियो जारी कर यह स्पष्ट कर दिया कि उनके हाथ में ही ईरान का नियंत्रण हैं।

खूब चली मिसाइलें

12 दिन तक ईरान-इजरायल में चले जंग के बीच इजरायली सेना ने ईरान के 720 से अधिक सैन्य ठिकानों और आठ परमाणु साइट पर हमले किए। ईरान के कई शीर्ष सैन्य कमांडर और परमाणु वैज्ञानिकों को मार गिराए। ईरान ने भी इजरायल पर 550 मिसाइलें दागी, इसमें 10 फीसदी आयरन डोम को भेदने में कामयाब रहे।

 

राहुल गांधी की कोशिशों पर कहां फिर रहा पानी…गुजरात में कहां गलती कर रही कांग्रेस ?

भारत को लेकर अमेरिका ने दिए शुभ संकेत, ट्रंप का ऐलान-जल्द करूंगा बहुत बड़ी डील