• होम
  • दुनिया
  • हिंदू व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या, शव के पास डांस कर मनाया जश्न, बांग्लादेश की घटना से लोगों में आक्रोश

हिंदू व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या, शव के पास डांस कर मनाया जश्न, बांग्लादेश की घटना से लोगों में आक्रोश

Bangladesh News
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2025 22:27:15 IST

Bangladesh News: बांग्लादेश में जब से मोहम्मद यूनुस की सरकार बनी है तब से हिंदुओं को प्रताड़ित करने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच ढाका में एक हिंदू व्यापारी की हत्या ने हिंदुओं की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। कबाड़ व्यापारी लाल चंद सोहाग की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया। जिसको लेकर शनिवार को सैकड़ों छात्र सड़कों पर उतरे और यूनुस सरकार पर हिंसा को रोकने में विफल होने का आरोप लगाया। हत्या मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

बुधवार को छात्रों ने निकाली थीं रैलियां

घटना के विरोध में ढाका के कई विश्वविद्यालय परिसरों में बुधवार को छात्रों ने रैलियां निकालीं। बता दें कि जबरन वसूली करने वालों ने पुराने ढाका इलाके में मिटफोर्ड अस्पताल के सामने कबाड़ व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। कुछ ही दिनों पहले वायरल हुए घटना के एक वीडियो में सोहाग को कंक्रीट के स्लैब के टुकड़ों से पीटकर मार डाला गया। इतना ही नहीं, जब मौत की पुष्टि हो गई तो हमलावर शव के पास नाचते हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें: आतंकी कसाब के खिलाफ सरकारी वकील रह चुके निकम को पीएम मोदी ने क्यों लगाया फोन? सामने आई वजह

चश्मदीदों और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसरों (Bangladesh News) में “तुम दरिंदों को लोगों को मारने का अधिकार किसने दिया? जब जबरन वसूली करने वाले उत्पात मचा रहे हैं, तो अंतरिम क्या कर रही है?” जैसे नारे लगाए। घटना को लेकर बीआरएसी विश्वविद्यालय, एनएसयू, ईस्ट वेस्ट विश्वविद्यालय और सरकारी ईडन कॉलेज जैसे निजी विश्वविद्यालयों के छात्रों ने शनिवार को प्रदर्शन किया, जबकि लाल चंद की हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद ढाका विश्वविद्यालय और जगन्नाथ विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए।

यह भी देखें: UP News: बुलंदशहर की बुलंदी, देश की पहली ISO सर्टिफाइड जिला पंचायत बनी |