India-Pakistan:कुछ दिन पहले तक भारत को खून बहाने की धमकी देने वाले पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की हेकड़ी निकल चुकी है। यही वजह है कि अब बिलावल भुट्टो ने भारत से बातचीत के लिए गुहार लगाई है। साथ ही बिलावल भुट्टो ने आतंकवाद के खिलाफ भारत और पाकिस्तान के साथ आने की वकालत भी की।
हर मोर्चे पर घुटने टेकने को मजबूर पाक
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। सिंधु जल समझौता स्थगित होने के बाद से पाकिस्तान (India-Pakistan) पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहा है। वहीं दुनिया के कई देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा कर भारत को समर्थन दिया है।
पाकिस्तान के साथ साझेदारी की अपील
दरअसल, भुट्टो इस्लामाबाद पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट में “दुनिया के लिए आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की लड़ाई” विषय पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। बड़ी बात यह है कि जिस विषय पर भुट्टो बोल रहे थे उन आतंकियों को पालने का इतिहास भी उनके अपने देश पाकिस्तान का ही रहा है। उन्होंने पाकिस्तान संग साझेदारी बनाने की भी अपील की। भुट्टो ने कहा, “पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के साथ एक ऐतिहासिक साझेदारी बनाने के लिए तैयार है। एक-दूसरे के खिलाफ नहीं, बल्कि साथ मिलकर, एक अरब लोगों को आतंकवाद से बचाने के लिए दो पड़सियों को साथ आने की जरूरत है।”
यह भी पढ़ें: “पैंट उतरवाकर धर्म की पहचान करने वाले…”, मुजफ्फरनगर मामले में एसटी हसन का बड़ा बयान
हालांकि, इस दौरान बिलावल भुट्टो ने कश्मीर का मुद्दा भी छेड़ा। भुट्टो ने दोनों देशों से कश्मीर मुद्दे को ‘लोगों की आकांक्षाओं’ के मुताबिक हल करने की बात कही। वहीं भुट्टो ने सिंधु जल समझौते पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पानी को हथियार में बदलना ठीक नहीं। जबकि बिलावल ने इससे पहले कई बार भारत को सिंधु जल समझौते को बहाल करने के लिए धमकियां दी हैं।
यह भी देखें: Donald trump Vs Elon Musk: दिग्गजों की जंग, Trump और Musk की लड़ाई दिन-ब-दिन क्यों बढ़ रही है? |