News India 24x7
  • होम
  • दुनिया
  • भारत से तनाव के बीच UNSC का अध्यक्ष बना पाकिस्तान, कर सकता है ये हरकत

भारत से तनाव के बीच UNSC का अध्यक्ष बना पाकिस्तान, कर सकता है ये हरकत

India-Pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2025 19:14:47 IST

India-Pakistan: भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानी UNSC की अध्यक्षता संभालनी शुरू कर दी है। जो कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में पाकिस्तान के दो साल के कार्यकाल का हिस्सा है। जनवरी 2025 में पाकिस्तान दो साल के कार्यकाल के लिए UNSC का अस्थायी सदस्य चुना गया था। पाकिस्तान को 193 में से 182 वोट मिले थे। UNSC की अध्यक्षता का यह पद मासिक आधार पर 15 सदस्यों के बीच बदलता रहता है।

वैश्विक मुद्दों पर सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेगा पाकिस्तान

सरकारी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान से संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान (India-Pakistan) के राजदूत आसिम इफ्तिखार अहमद ने कहा, ‘पाकिस्तान की अध्यक्षता पारदर्शी, समावेशी और उत्तरदायी होगी।’ अब जुलाई में राजदूत इफ्तिखार प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर सुरक्षा परिषद की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। उनका कहना है कि वह जटिल भू-राजनीतिक परिदृश्य, दुनिया में बढ़ती अस्थिरता और अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरों,बढ़ते संघर्षों और गहराते मानवीय संकटों से पूरी तरह अवगत हैं।

[adinserter block="13"]

उच्चस्तरीय कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा पाक

जुलाई में अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान, पाकिस्तान बहुपक्षवाद और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान, संयुक्त राष्ट्र-इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) सहयोग पर दो उच्चस्तरीय कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा। उनका कहना है कि ये विषय बहुपक्षवाद, निवारक कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बढ़ावा देने में क्षेत्रीय संगठनों के सहयोग जैसी प्राथमिकताओं को प्रतिबिंबित करते हैं।

यह भी पढ़ें: मीडिया को रुपए देकर खबरें चलवाईं…सोनम रघुवंशी के पिता के खुलासे से मचा हड़कंप

दरअसल, राजदूत इफ्तिखार संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो से पहले ही मुलाकात कर जुलाई में सुरक्षा परिषद की कार्य योजना के बारे में जानकारी दे चुके हैं। पाकिस्तानी(India-Pakistan) राजदूत ने एक इंटरव्यू में कहा, “एक ऐसे देश के रूप में जिसने लगातार बातचीत और कूटनीति की वकालत की है, पाकिस्तान सुरक्षा परिषद के काम में सैद्धांतिक और संतुलित दृष्टिकोण लाता है। यह संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयासों में पाकिस्तान के योगदान पर आधारित होगा।” वहीं इससे पहले, पाकिस्तान 2012-13, 2003-04, 1993-94, 1983-84, 1976-77, 1968-69 और 1952-53 के दौरान सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य था।

यह भी देखें: Bihar Waqf Act Controversy: Waqf कार्ड से किसे मिलेगा फायदा? बिहार चुनाव में नया पैंतरा! | Top News