• होम
  • दुनिया
  • सीरिया के रक्षा मंत्रालय पर इजरायल का एयर स्ट्राइक, बेसमेंट में छिपने को मजबूर हुए अधिकारी!

सीरिया के रक्षा मंत्रालय पर इजरायल का एयर स्ट्राइक, बेसमेंट में छिपने को मजबूर हुए अधिकारी!

Israel air strike on Syria Defense Ministry officers hide in the basement
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2025 19:06:40 IST

Israel Air strikes on Syria : इजरायली सेना ने सीरिया पर हमले तेज कर दिए हैं.बुधवार को इजरायली सेना दमिश्क स्थित सीरियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवेश द्वार को निशाना बनाकर ड्रोन हमले किए. यह कार्रवाई दक्षिणी सीरिया के स्वैदा शहर में चल रहे संघर्ष के बीच की गई है.इस इलाके में सरकारी बलों और ड्रूज़ समुदाय के बीच हिंसा भड़क चुकी है.

सैन्य मुख्यालय पर हमला

इजरायल की सेना ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह ड्रूज़ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है. इजराइल रक्षा बलों (IDF) के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने दमिश्क में सीरियाई शासन के सैन्य मुख्यालय के प्रवेश द्वार को निशाना बनाया. हम दक्षिणी सीरिया में ड्रूज़ नागरिकों के खिलाफ हो रही कार्रवाइयों पर करीबी नजर रखे हुए हैं.

ये भी पढ़ें :  निमिषा प्रिया की सजा पर रोक, यमन में केरल की नर्स को 16 जुलाई को दी जानी थी फांसी…जानें क्या है मामला

सीरिया में लगातार तीसरे दिन इजरायली हमले

ज्ञात हो कि यह इजरायली हमले का तीसरा दिन था. इससे पहले स्वैदा और आस-पास के इलाकों में भी इजरायली हवाई हमले किए गए थे. बुधवार को पूरे दिन स्वैदा शहर और आसपास के गांवों में भारी गोलाबारी और मोर्टार फायरिंग की घटनाएं सामने आईं.

हमले में दो नागरिक घायल

सीरिया के रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में दो ड्रोन हमले हुए और मंत्रालय के अधिकारी शरण लेने के लिए तहखाने में चले गए थे. सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार इस हमले में दो नागरिक घायल हो गए हैं.

स्वैदा में हिंसा और इजरायल का हस्तक्षेप

स्वैदा में हिंसा उस समय बढ़ी जब सोमवार को सीरियाई सरकार ने क्षेत्र में चल रहे झगड़े को शांत करने के लिए सैनिकों को भेजा. हालांकि सैनिकों के पहुंचने पर उनकी मुठभेड़ ड्रूज़ मिलिशिया से हो गई जिससे हिंसा और बढ़ गई. इस बीच इजरायल ने आरोप लगाया कि वह ड्रूज समुदाय की सुरक्षा के लिए कार्रवाई कर रहा है, हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि यह इजरायली सेना की सीरिया में अपनी सैन्य सक्रियता को बढ़ाने का एक बहाना हो सकता है.

Tags

Israel Syria