नई दिल्ली। इजराइल और ईरान के बीच युद्ध विराम चुका है, 12 दिन तक चली इस जंग में इजरायल ने ईरान में जमकर तबाही मचाई। इस बीच ईरान से सीजफायर कर इजरायल हमास पर टूट पड़ा है। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि उसने हमास के प्रमुख हाकम मुहम्मद इस्सा अल-इस्सा को ढेर कर दिया है। आईडीएफ ने बताया कि अल इस्सा ही 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमले का मुख्य मास्टरमाइंट था। हमने उसे हवाई हमले में ढेर कर दिया है।
IDF ने सोशल मीडिया पर बताया कि उसने गाजा के सबरा पड़ोस पर टारगेटेड हवाई अटैक किया, इस हमले में हाकम मुहम्मद इस्सा अल-इस्सा की मौत हो गई है। आईडीएफ ने बताया कि अल इस्सा उन लोगों में था, जिन्होंने हमास की सैन्य शाखा की स्थापना की थी। बता दें कि इजरायल के इस हमले को हमास के ताबूत में एक और कील ठोकने के रूप में देखा जा रहा है। मालूम हो कि अक्टूबर-2023 के अटैक के बाद अब तक इजराइल हमास के कई प्रमुख लोगों को खत्म कर चुका है।
IDF ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि इस्सा ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल में हुए नरसंहार की योजना बनाई थी। उसने ही इजराइलियों के खिलाफ हुए हवाई और नौसेनिक हमलों को आगे बढ़ाया था। बता दें कि इस हमले में कुल 1320 इजरायली लोगों की मौत हुई थी, वहीं 251 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया गया था। IDF ने दावा किया है कि अल इस्सा ने हमले की पूरी योजना बनाई थी और उसने आतंकियों की ट्रेनिंग के लिए बनाए गए मुख्यालय के प्रमुख के रूप में काम किया था।
ईरान का इजरायल पर सबसे बड़ा जुबानी हमला, ट्रंप को भी नहीं बख्शा!