News India 24x7
  • होम
  • दुनिया
  • PM मोदी को स्टेट डिनर का न्योता मिलने से नाराज हुए जिनपिंग, BRICS समिट में नहीं लेंगे हिस्सा

PM मोदी को स्टेट डिनर का न्योता मिलने से नाराज हुए जिनपिंग, BRICS समिट में नहीं लेंगे हिस्सा

Xi Jinping-PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2025 17:54:56 IST

नई दिल्ली। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले हफ्ते ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में होने वाली BRICS समिट में हिस्सा नहीं लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिनपिंग इस बात से नाराज हैं कि समिट के बाद स्टेट डिनर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील ने न्योता दिया है।

रियो डी जेनेरियो में होगी समिट

ब्राजील में अगले महीने यानी जुलाई की 6 और 7 तारीख को 17वीं BRICS समिट होगी। इस समिट के बाद स्टेट डिनर होगा, जिसके लिए ब्राजीलियन राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने पीएम नरेंद्र मोदी को इनवाइट किया है। रिपोर्ट्स का दावा है कि जिनपिंग को लग रहा है कि मोदी के सामने उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं मिलेगी।

हालांकि, चीन ने राष्ट्रपति जिनपिंग के बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए BRICS समिट में उनके न आने की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि बैठक से करीब 10 दिन पहले चीनी राष्ट्रपति के न आने के फैसले से ब्राजील काफी नाराज है।

12 साल में पहली बार होगा ऐसा

बता दें कि शी जिनपिंग के राष्ट्रपति बनने के बाद 12 सालों में ऐसा पहली बार होगा, जब वो BRICS समिट में शामिल नहीं होंगे। वो 2013 से हर साल ब्रिक्स समिट में शामिल हुए हैं। कोविड महामारी के दौरान भी उन्होंने दो साल वर्चुअली BRICS में भाग लिया था।

यह भी पढ़ें-

कमजोर याददाश्त, उल-जुलूल बातें… ट्रंप पर दिखने लगा उम्र का असर, भतीजे का दावा