News India 24x7
  • होम
  • दुनिया
  • मसूद अजहर को अब नहीं चाहिए 72 हूरें, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान छोड़कर भागा आतंकी

मसूद अजहर को अब नहीं चाहिए 72 हूरें, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान छोड़कर भागा आतंकी

masood Azhar
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2025 13:15:03 IST

इस्लामाबाद। शहादत के नाम पर लोगों को मरने के लिए मजबूर करने वाला आतंकी मसूद अजहर अब खुद मौत के डर से भाग रहा है। भारत के खिलाफ साजिश रचने वाला जैश का कमांडर अब पाकिस्तान छोड़कर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि मसूद अजहर अपने भाई मौलाना तल्हा आसिफ के साथ अफगानिस्तान चला गया है। इसी वजह ऑपरेशन सिंदूर है।

भारतीय सेना का खौफ

भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों की सफाई के लिए ऑपरेशन लॉन्च किया, इससे मसूद घबरा गया है। उसे डर है कि भारत फिर से आतंकी ठिकानों पर बड़ा हमला कर सकती है और इस बार कहीं उसका नंबर न आ जाए। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मसूद के कई रिश्तेदार मारे गए। अभी अजहर अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत के गुरबुज जिले में छुपा हुआ है। यहां पर वह लश्कर-ए-तैयबा के एक ट्रेनिंग कैंप में रह रहा है। दिल की बीमारी के कारण यहां से छिपकर कराची जाता है। उसे ज्यादा बोलने से भी मना किया गया है।

ऑपरेशन में मारे गए थे 10 रिश्तेदार

आतंकी का छोटा भाई मौलाना तल्हा आसिफ उसके साथ है। वह आतंकी कैंपों की देखभाल कर रहा। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर में अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए। इसमें मसूद की बड़ी बहन और बहनोई, भांजे की बीबी, भांजी और 5 बच्चे थे। गृह मंत्रालय की 2024 में जारी मोस्ट वांटेड आतंकी लिस्ट में मसूद अजहर नंबर 1 पर है। मसूद अजहर भारत में 2001 में जम्मू कश्मीर विधानसभा कॉम्प्लेक्स और संसद पर हमले का दोषी है। 2019 में हुए पुलवामा हमले के पीछे भी अजहर का हाथ बताया जा रहा।

 

हैदराबाद के केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई लोगों की मौत, तेज धमाके से दहला इलाका

भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील लॉक…! 8 जुलाई को हो सकता है दोनों देश के बीच व्यापार समझौते की शर्तों का ऐलान