नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कभी बेहद करीबी सलाहकार रहे अरबपति एलन मस्क अब उनसे दूरियां बढ़ा रहे हैं। वन बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर दोनों में तकरार शुरू हुई थी, जो बीच में थोड़ी थमी लेकिन अब फिर शुरू हो गई है। एलन मस्क ने एक बार फिर से इस बिल की आलोचना की है। मस्क ने ट्रंप के इस बिल को पागलपन भरा बताया है। साथ में चेतावनी दी है कि अगर बिल पास हुआ तो उसके अगले ही दिन वो नई पार्टी बना लेंगे।
मस्क का X पर पोस्ट:
“यह ‘पॉर्की पिग पार्टी’ है”…यह विधेयक 5 ट्रिलियन डॉलर की रिकॉर्ड ऋण सीमा को बढ़ाता है। स्पष्ट होता है कि हम एक पार्टी वाले देश में रहते हैं ‘पॉर्की पिग पार्टी’! अब समय आ चुका है कि एक ऐसी पार्टी बनाई जाए, जिसे सच में लोगों की परवाह हो।
ट्रंप के नेताओं पर हमला
उन्होंने रिपब्लिकन नेताओं, खासकर हाउस फ्रीडम कॉकस के चेयरमैन एंडी हैरिस पर भी तीखा हमला बोला और कहा, “अगर आप सरकारी खर्च कम करने के नाम पर चुने गए हैं और फिर सबसे बड़ी कर्ज सीमा बढ़ाने वाले बिल के लिए वोट करते हैं, तो आपको शर्म आनी चाहिए।”
अगले दिन नई पार्टी बनाऊंगा
एलन मस्क ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर यह पागलपन भरा बिल पास हुआ तो मैं अगले ही दिन ‘अमेरिका पार्टी’ शुरू कर दूंगा। हमें डेमोक्रेट-रिपब्लिकन की इस एकदलीय व्यवस्था का विकल्प चाहिए, ताकि आम लोगों की आवाज बुलंद हो सके।
ट्रंप से टूटी दोस्ती
कभी ट्रंप के करीबी सलाहकार रहे एलोन मस्क को ‘सरकारी दक्षता विभाग’ का प्रमुख भी बनाया गया, लेकिन जल्द ही दोनों के बीच मतभेद गहराने लगे। मस्क ने दावा किया कि उनके समर्थन के बिना ट्रंप चुनाव हार जाते।
मस्क ने 5 जून को पोस्ट किया, “मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते, डेमोक्रेट्स सदन पर नियंत्रण कर लेते, और सीनेट में रिपब्लिकन 51-49 होते।” ट्रम्प ने जवाबी हमला करते हुए मस्क को “असभ्य” कहा लेकिन फिर एक रैली में उन्हें “स्मार्ट और अद्भुत व्यक्ति” बताया।