• होम
  • दुनिया
  • निमिषा प्रिया को बचाने के लिए आगे आए मुस्लिम धर्मगुरु, यमन के धार्मिक नेतृत्व से की बातचीत

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए आगे आए मुस्लिम धर्मगुरु, यमन के धार्मिक नेतृत्व से की बातचीत

Nimisha Priya
inkhbar News
  • Last Updated: July 14, 2025 21:08:13 IST

Nimisha Priya: यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को फांसी की सजा सुनाई गई है और दो दिन बाद यानी 16 जुलाई को उनको फांसी देने की तारीख भी तय है। इसी बीच अब निमिषा प्रिया को बचाने के लिए सुन्नी मुस्लिम धर्मगुरु कंथापुरम ए.पी. अबूबकर मुसलियार आगे आए हैं। सूत्रों के मुताबिक मुस्लिम धर्मगुरु उसे बचाने के लिए प्रयास भी कर रहे हैं।

इस्लामिक धार्मिक नेतृत्व के साथ की बातचीत

सूत्रों के मुताबिक, 94 वर्षीय मुस्लिम धर्मगुरू ने यमन में इस्लामिक धार्मिक नेतृत्व के साथ बातचीत की है। इसके अलावा वह मृतक तलाल अब्दो मेहदी के परिजनों के संपर्क में भी हैं। दरअसल, तलाल अब्दो मेहदी यमनी नागरिक था, भारतीय नर्स ने साल 2017 में जिसकी कथित तौर पर हत्या कर दी थी। वहीं मुसलियार को भारत के मुफ्ती ए आजम की उपाधि प्राप्त है। इतना ही नहीं उन्हें आधिकारिक तौर पर शेख अबूबक्र अहमद के नाम से भी जाना जाता है।

16 जुलाई को दी जानी है निमिषा को फांसी

बता दें कि केरल निवासी नर्स निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) को अपने यमनी व्यापारिक साझेदार मेहदी की हत्या के मामले में 16 जुलाई को फांसी की सजा दी जानी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दियात यानी ब्लड मनी दिए जाने को लेकर बातचीत हो चुकी है और केरल में संबंधित पक्षों को इसकी जानकारी भी दे दी गई है। हालांकि,अभी तक बातचीत की स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा गालियां देते हैं दिल्ली के लोग, यूपी और बिहार के लोग भी नहीं पीछे

वहीं, यमन में लागू शरिया कानून के मुताबिक,दियात कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त क्षमादान वित्तीय मुआवजा है, जो दोषी की तरफ से मारे गए व्यक्ति के परिजनों को दिया जाता है। सूत्रों का कहना है कि बातचीत को सुगम बनाने के लिए मुसलियार के मुख्यालय में एक कार्यालय भी खोला गया है।

यह भी देखें: ED Summoned Robert Vadra: PMLA के शिकंजे में वाड्रा, भंडारी कनेक्शन ने बढ़ाई मुश्किलें |