Elon Musk Launches New Political Party:अमेरिका अपना 249 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है लेकिन इस समय देश की राजनीति में हलचल मची हुई है. उद्योगपति और टेक दिग्गज एलॉन मस्क अब राजनीति में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं. एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर)पर एक पोस्ट में पोल और हाल ही में हुए सर्वेक्षण का हवाला देते हुए एक नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ के गठन की औपचारिक घोषणा की.
अपने पोस्ट में मस्क ने कहा कि आज अमेरिका पार्टी का गठन आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका अब लोकतंत्र के बजाय एक पार्टी सिस्टम में तब्दील हो चुका है,जो देश को बर्बादी और भ्रष्टाचार की ओर ले जा रहा है.
मस्क ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि जब बात बर्बादी और भ्रष्टाचार से हमारे देश को दिवालिया बनाने की आती है तो हम एक पार्टी सिस्टम में जी रहे हैं, लोकतंत्र में नहीं.उन्होंने दावा किया कि उनकी नई पार्टी अमेरिकी जनता को दो प्रमुख राजनीतिक दलों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक के प्रभुत्व से मुक्ति दिलाएगी और राजनीतिक विकल्पों की नई राह खोलेगी.
इससे पहले एलॉन मस्क ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक पोल जारी किया जिसमें पूछा कि क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए? इस पोल में लगभग 65.4% लोगों ने हां में जवाब दिया जबकि 34.6% ने मना किया. मस्क ने इस नतीजे को आम नागरिकों के बीच मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था के प्रति असंतोष का स्पष्ट संकेत बताया.उन्होंने लिखा कि जनता ने 2:1 के अनुपात में एक नए राजनीतिक विकल्प की मांग की है और अब वह विकल्प अमेरिका पार्टी के रूप में मौजूद है.
बता दें कि एलॉन मस्क पहले भी अमेरिकी राजनीति में समय-समय पर बयान देते रहे हैं,लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने सक्रिय रूप से किसी राजनीतिक दल के गठन की पहल की है. इस घोषणा से पहले वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक माने जाते थे,लेकिन हाल ही में उन्होंने ट्रंप प्रशासन से दूरी बना ली है.इसके साथ ही वे DOGE मेम क्रिप्टो आंदोलन से भी अलग हो चुके हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि मस्क का यह कदम अमेरिकी राजनीति के लिए एक डिसरप्टिव मोमेंट साबित हो सकता है, जैसा कि उन्होंने टेस्ला और स्पेस एक्स के जरिये ऑटोमोबाइल और एयरोस्पेस उद्योगों में किया था.