News India 24x7
  • होम
  • दुनिया
  • घाना में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी से हुआ स्वागत

घाना में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी से हुआ स्वागत

PM Modi visits Ghana
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2025 21:27:37 IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अफ्रीकी देश घाना के दौरे पर पहुंचे। घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने राजधानी एक्रॉ में एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को घाना की सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। साथ ही उन्हें 21 तोपों की सलामी भी मिली है।

5 देशों की यात्रा पर हैं पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी आज से यानी 2 जुलाई से 8 दिनों के लिए 5 देशों के दौरे पर हैं। इस बीच वो सबसे पहले घाना पहुंचे हैं। यह भारत के किसी भी प्रधानमंत्री की 30 सालों में पहली घाना की यात्रा है। इससे पहले साल 1957 में पंडित जवाहरलाल नेहरू और साल 1995 में नरसिम्हा राव बतौर प्रधानमंत्री घाना के दौरे पर गए थे।

[adinserter block="13"]

इन देशों के दौरे पर भी जाएंगे पीएम

घाना के बाद प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो, फिर अर्जेंटीना, उसके बाद ब्राजील और सबसे आखिरी में नामीबिया जाएंगे। साल 2014 से अब तक के तीन कार्यकाल में, पीएम मोदी का त्रिनिदाद एंड टोबैगो और नामीबिया का भी पहला दौरा होगा। प्रधानमंत्री ब्राजील में BRICS की समिट में हिस्सा लेने वाले हैं।

यह भी पढ़ें-

खून बहाने की धमकी देने वाले बिलावल के तेवर पड़े ठंडे, भारत से लगाई गुहार