• होम
  • दुनिया
  • अलास्का में आया भयंकर भूकंप, 100 किलोमीटर तक हिली धरती, 7.3 रही तीव्रता

अलास्का में आया भयंकर भूकंप, 100 किलोमीटर तक हिली धरती, 7.3 रही तीव्रता

A massive earthquake hit Alaska
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2025 13:06:36 IST

Earthquake: अमेरिका के अलास्का में सोमवार को एक जोरदार भूकंप आया, जिसकी तेजी स्केल पर 7.3 मापी गई हैं। इस भूकंप के बाद कुछ देर तक धरती हिलती रही, जिससे लोगों में डर फैल गई। अमेरिकी संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, यह भूकंप करीब रात 3:06 बजे आया और दक्षिण-पश्चिम इलाके में करीब 106 किलोमीटर की दूरी तक था।

कई सेकंड तक हिली धरती

अलास्का “रिंग ऑफ फायर” का हिस्सा है, जो भूकंप हलचल के लिए जाना जाता है। सूत्रों के मुताबिक भूकंप के झटके इतने तेज थे कि आसपास की जगहों में रहने वाले लोगों ने कहा कि कम से कम 20 से 30 सेकंड तक धरती हिलती रही। रात के समय आए इस भूकंप ने लोगों को नींद से जगा दिया और कई लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। अधिकारियों ने कहा है कि शहर में भूकंप के कारण सड़कों पर दरारें पड़ने की आशंका हैं। सभी आपातकालीन सेवाएं अलर्ट पर हैं और हालात पर नजर रखी जा रही हैं।

सुनामी की चेतावनी जारी

भूकंप के बाद सरकार ने सुनामी की चेतावनी जारी की हैं, खासकर समुद्र के किनारे वाले इलाकों में। राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) और प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (PTWC) ने लोगों से कहा हैं कि वे समुद्र से दूर रहें और ऊंचाई वाले स्थानों पर चले जाएं। हालांकि, कुछ घंटों के भीतर चेतावनी को घटा दिया गया, लेकिन सावधानी अभी भी बनी हुई हैं।

ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में बारिश से तबाही, गंगा और यमुना नदी के किनारे 200 से ज्यादा गांव में भरा पानी

लोगों से अपील

प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और केवल सरकारी एजेंसियों की सूचना पर ही ध्यान दें। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। अलास्का में आया यह भूकंप एक बार फिर याद दिलाता है कि प्राकृतिक आपदाओं के सामने सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है। यदि आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं, तो अपनी सुरक्षा का ध्यान जरूर रखें और हमेशा सतर्क

Tags

Earthquake