News India 24x7
  • होम
  • दुनिया
  • वित्त मंत्री के रोने से ब्रिटेन के बाजार में हाहाकार, धड़ाम से गिरा पाउंड, PM को देनी पड़ी सफाई

वित्त मंत्री के रोने से ब्रिटेन के बाजार में हाहाकार, धड़ाम से गिरा पाउंड, PM को देनी पड़ी सफाई

Britain Finance Minister
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2025 18:01:02 IST

नई दिल्ली। ब्रिटेन की वित्त मंत्री रेचल रीव्ज बुधवार को संसद में अचानक रोने लगीं। रीव्ज के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसके बाद वे विपक्ष के निशाने पर आ गईं हैं। लोगों ने उन्हें कमजोर बताकर उनकी आलोचना करना शुरू कर दिया है।

उधर, रीव्ज के आंसुओं का असर ब्रिटिश मार्केट पर भी दिखा है। डॉलर के मुकाबले पाउंड की कीमत 1 फीसदी गिर गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्री के रोने से निवेशकों को लगा कि उनकी कुर्सी खतरे में आ गई है।

2022 में भी हुई थी ऐसी उथल-पुथल

अक्टूबर 2022 में भी ब्रिटेन के बाजार में ऐसी उथल-पुथल देखने को मिली थी। उस समय पीएम लिज ट्रस ने मिनी बजट पेश किया था, जिसने ब्रिटिश मार्केट में जबरदस्त खलबली मचा दी थी। इसके बाद प्रधानमंत्री ट्रस को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

प्रधानमंत्री स्टार्मर को देनी पड़ी सफाई

मामला बढ़ने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को बचाव के लिए सामने आना पड़ा है। पीएम स्टार्मर ने कहा है कि रीव्ज के रोने का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि रीव्ज की कुर्सी पर कोई खतरा नहीं है। वह आने वाले कई सालों तक ब्रिटेन की वित्त मंत्री बनी रहेंगी।

अचानक क्यों रोने लगीं वित्त मंत्री रीव्ज

रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्री रीव्ज के रोने की असली वजह अभी नहीं सामने आई है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि विपक्षी दलों के तीखे सवालों ने रीव्ज को रुला दिया। वहीं, सत्ताधारी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा है कि रेचल रीव्ज निजी वजहों से रो रही थीं। बता दें कि इस घटना के पहले वित्त मंत्री रीव्ज का लेबर सांसदों के साथ काफी विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें-

48 घंटे और भारत-अमेरिका के बीच होगी बड़ी ट्रेड डील, राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा ध्यान इंडिया पर