News India 24x7
  • होम
  • दुनिया
  • कमजोर याददाश्त, उल-जुलूल बातें… ट्रंप पर दिखने लगा उम्र का असर, भतीजे का दावा

कमजोर याददाश्त, उल-जुलूल बातें… ट्रंप पर दिखने लगा उम्र का असर, भतीजे का दावा

_Donald Trump
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2025 16:33:18 IST

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मानसिक स्थिति को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। ट्रंप के भतीजे फ्रेड ट्रंप-III ने दावा किया है कि उनके चाचा (डोनाल्ड ट्रंप) में डिमेंशिया के लक्षण दिखने लगे हैं। फ्रेड ने कहा है कि बढ़ती उम्र का असर ट्रंप की याददाश्त पर पड़ रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति अब उल-जलूल बातें करने लगे हैं।

फ्रेड ने किए चौंकाने वाले खुलासे

चर्चित टेलीविजन शो The Dean Obeidallah Show में अपनी किताब All in the Family: The Trumps and How We Got This Way पर चर्चा करते हुए फ्रेड ट्रंप III ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप सीनियर करीब आठ साल तक अल्ज़ाइमर्स से पीड़ित रहे थे, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने हमेशा कहा कि उनके पिता आख़िरी वक्त में पूरी तरह से ठीक थे।

अब पहले जैसे नहीं रहे डोनाल्ड ट्रंप

फ्रेड-III ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप अब पहले जैसे नहीं रहे हैं। ट्रंप पर अब उम्र का असर दिखने लगा है। उनके भाषण और इंटरव्यू भी अब बहुत बेतुके लगने लगे हैं। ट्रंप अब एक बात पर टिके नहीं रह पा रहे हैं। वो बार-बार एक ही बात दोहरा रहे हैं। फ्रेड ने कहा कि उनके चाचा अब सिर्फ उल-जुलूल बातें ही करते हैं।

यह भी पढ़ें-

भारतीय से ज्यादा तो पाकिस्तानी…जोहरान ममदानी पर बरसीं कंगना, मुस्लिम होने पर उठाए सवाल