News India 24x7
  • होम
  • दुनिया
  • ईरान या इजरायल ज्यादा पावरफुल कौन? सैन्य बजट और GDP में किसका पलड़ा भारी

ईरान या इजरायल ज्यादा पावरफुल कौन? सैन्य बजट और GDP में किसका पलड़ा भारी

iran Israel
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2025 17:21:04 IST

Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच में जंग शुरू हो गई है। शुक्रवार की सुबह इजरायली सेना ने ईरान पर बड़ा हमला किया, इस हमले में ईरान के 20 कमांडर और 9 साइंटिस्ट मारे गए। इसके बाद ईरान ने भी पलटवार करते हुए 100 ड्रोन मारे लेकिन सभी नाकाम कर दिए गए। इस हमले के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है। आइए जानते हैं दोनों देशों की किसकी सेना ज्यादा मजबूत है और कौन अपनी रक्षा बजट पर अधिक खर्च करता है।

किसका डिफेंस बजट ज्यादा

इजरायल दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल है, जो आधुनिक हथियारों से लैस है। इजरायल के पास आयरन डोम जैसा मजबूत डिफेंस सिस्टम है, जो बड़े से बड़े खतरनाक मिसाइलों को हवा में ही मार गिराता है। सिर्फ आयरन डोम पर ही इजरायल ईरान के रक्षा बजट से तिगुना खर्च कर देता है। ईरान का रक्षा बजट 9.95 अरब डॉलर यानी 83000 करोड़ है जबकि इजरायल का रक्षा बजट 24.4 अरब डॉलर यानी 3 लाख करोड़।

कौन ज्यादा पावरफुल

ईरान और इजरायल की जीडीपी में तुलना करें तो ईरान की GDP 413.5 अरब डॉलर है वहीं इजरायल की 525 अरब डॉलर। इजरायल के पास एक्टिव सैनिकों की संख्या 170,000 है। 465,000 रिजर्व और 35,000 अर्धसैनिक बल हैं। ईरान के पास 610,000 सक्रिय सैनिक, 350,000 रिजर्व और 220,000 अर्धसैनिक बल हैं। इजरायल के पास 612 विमान है, इसमें से 241 फाइटर जेट और 146 हेलीकॉप्टर हैं। ईरान के पास 551 विमान हैं, इसमें 186 फाइटर जेट और 129 हेलीकॉप्टर हैं। इजराइल के पास 1,370 टैंक तो ईरान के पास 1996 टैंक हैं। इजरायल के पास 5 पनडुब्बी तो ईरान के पास 3 पनडुब्बियां हैं।

ईरान को नहीं बनाने देंगे परमाणु हथियार

आपको बता दें कि इजरायल ने सुबह-सुबह ईरान पर बमों की बरसात कर दी। ईरान के मिलिट्री साइट्स और न्यूक्लियर ठिकाने को निशाना बनाया।ईरानी सेना की तरफ से कहा गया है कि इजरायल इस हमले का भारी कीमत चुकाएगा। हमले के बाद ईरान ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे एक निर्णायक क्षण बताया है। उन्होंने कहा कि हम ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देंगे।

Tags